टीआरपी डेस्क। इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद देश भर में किसान आंदोलन का मुद्दा धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। रिहाना के ट्वीट के बाद उन पर इंटरनेशनल प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लग रहा है। बॉलीवुड के बाद अब इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।

रिहाना के ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन

रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर ने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं। भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं। हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें’ #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda’

भले ही सचिन ने इस ट्वीट में कहीं भी रिहाना का नाम न लिया हो, पर सचिन का इशारा साफ समझा जा सकता है। सचिन का मानना है भारत के खिलाफ किसी भी तरह प्रोपेगेंडा नहीं चलाना चाहिए क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है।

कप्तान विराट कोहली भी आए समर्थन में

सचिन के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की भी इसके समर्थन में प्रतिक्रिया आई है। विराट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘असहमति के इस दौर में हम सभी एकजुट रहें।’ किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जायेगा ताकि सब कुछ शांति से हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने #IndiaTogether का इस्तेमाल किया है।

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी कहा- एकजुट रहें

वही टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम सभी एक साथ खड़े हों तो कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका हल नहीं निकाला जा सकता। आइए, एकजुट रहें और हमारे आंतरिक मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करें। #IndiaTogether

प्रज्ञान ओझा को भी रिहाना की बात नापसंद

हालांकि इससे पहले प्रज्ञान ओझा ने भी रिहाना की बात को नापसंद किया। उन्होंने ट्वीट का जवाब देता हुये कहा, ‘मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वो कितने अहम हैं। मुझे यकीन है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी शख्स के दखल की जरूरत नहीं है।’

आपको बता दें, 32 वर्षीय पॉप स्टार रिहाना ने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए किसानों का पक्ष लिया। रिआना ने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ #FarmersProtest

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…