लॉकडाउन के दौरान राशन

रायपुर। दुर्ग और बेमेतरा के बाद अब रायपुर में भी लॉकडाउन की अटकलें तेज हो गयी है। राजधानी में कोरोना की समीक्षा के लिए एक बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में लॉकडाउन के विकल्प पर भी चर्चा होगी। राजधानी में दो दिनों में जिस तरह से कोरोना से बदतर हालात हुए हैं, उसके बाद आशंका गहराने लगी है कि रायपुर में भी लॉकडाउन लग सकता है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अभी कलेक्टर, एसपी, निगम कमिश्नर, सीएएमएचओ, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अफसरों की बैठक ले रहे हैं।

माना जा रहा है कि बैठक के बाद राजधानी में लॉकडाउन का निर्णय लिया जा सकता है, हालांकि चर्चा ये भी है कि ज्यादा से ज्यादा इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर पहले कोरोना पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएं, अगर इससे हालात काबू में आते हैं तो फिर लॉकडाउन के बजाय कंटेनमेंट जोन पर जोर दिया जायेगा।

राजधानी में कोरोना से हालात बेहद बदतर हो गये हैं। अस्पताल में ना तो वैंटिलेटर बचे हैं और ना आक्सीजन बेड। आईसीयू भी पूरे फुल हो चुके हैं, एम्स और मेकाहारा के बाद अब माना को कोविड अस्पताल भी भर चुका हैं, ऐसे में राजधानी में कोरोना की स्थिति पर लगाम लगाने के लिए बेहद ही सख्त फैसले की जरूरत है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…