टीआरपी डेस्क। न्यूजीलैंड में सोमवार को फाइजर की वैक्सीन लगवाने के बाद एक महिला की मौत हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि देश में फाइजर वैक्सीन से जुड़ी यह पहली मौत है। इसकी जानकारी न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है। एक इंडिपेंडेंट वैक्सीन सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड ने कहा कि महिला की मौत शायद मायोकार्डिटिस या हृदय की मांसपेशियों की सूजन के कारण हुई।
महिला को कुछ और भी मेडिकल समस्याएं थीं। इसे भी मौत के कारणों में गिना जा रहा है। हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से इस मामले को रेयर साइड-इफेक्ट बताया गया है और कहा गया है कि देश में वैक्सीनेशन जारी रहेगा। सरकार द्वारा फिलहाल महिला की उम्र का खुलासा नहीं किया गया है।
मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में माना कि महिला की मौत मायोकार्डिटिस के कारण हुई थीऔर इसकी वजह फाइजर की कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हैं। मायोकार्डिटिस एक तरह से हृदय की मांसपेशियों की सूजन है जिसमें रक्त को पंप करने के लिए शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं और दिल की धड़कन भी घट-बढ़ सकती है। वहीं फाइजर की मीडिया टीम ने इसपर तत्काल टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…