Alert : परेशानी से बचने जल्दी निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, फरवरी महीेने में इतने दिन बंद रहेंगी शाखाएं, चेक करें डेट
Alert : परेशानी से बचने जल्दी निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, फरवरी महीेने में इतने दिन बंद रहेंगी शाखाएं, चेक करें डेट

टीआरपी डेस्क। आगामी फरवरी महीेने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे पर्व हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि फरवरी माह में देश में हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहेंगे।

माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए ही आप बैंक जाने का दिन तय करें।

  • 2 फरवरी- सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
  • 5 फरवरी – सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
  • 6 फरवरी – रविवार
  • 12 फरवरी – माह का दूसरा शनिवार
  • 13 फरवरी – रविवार
  • 15 फरवरी – मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)
  • 16 फरवरी – गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
  • 18 फरवरी – डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
  • 19 फरवरी – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
  • 20 फरवरी – रविवार
  • 26 फरवरी – माह का चौथा शनिवार
  • 27 फरवरी – रविवार

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर