Gyanvapi case: DU professor Ratan Lal arrested for making controversial post on Shivling

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर रतन लाल को धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi case) में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गिरफ्तार कर लिया। टिप्पणी फेसबुक पर की गई थी।

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।( DU professor Ratan Lal arrested) पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर को मौरिस नगर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, समाजसेवी शिवाल भल्ला ने इस बाबत शिकायत दी थी।

Gyanvapi case: DU professor Ratan Lal arrested for making controversial post on Shivling

बता दें कि इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल ने काशी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी की है। इसमें शिवलिंग की फोटो भी लगाई थी।

जानें क्या लिखा था पोस्ट में

फेसबुक पर शिवलिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा- यदि यह शिव लिंग है तो लगता है शायद शिव जी का भी खतना कर दिया गया था। इसके साथ फनी इमोजी भी पोस्ट की है।

प्रोफेसर के इस पोस्ट के बाद उन पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था। कई लोगों ने पोस्ट का कड़ा जवाब देते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग भी किया था।