Raipur: To protest against the notice to Rahul, the ED office is cordoned off, Congress people will march to the ED office wearing a black band
Raipur: To protest against the notice to Rahul, the ED office is cordoned off, Congress people will march to the ED office wearing a black band

रायपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजे जाने पर विरोध जताने के लिए कांग्रेस 13 जून को रायपुर में ED के दफ्तर का घेराव करेगी। रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इस विरोध प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली है।

काली पट्‌टी बांधकर मार्च करते हुए ED के दफ्तर जाएंगे कांग्रेस जन

राजीव भवन में हुई शहर कांग्रेस की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता काली पट्‌टी बांधकर पदयात्रा करते हुए पचपेड़ी नाका के पास स्थित ED के दफ्तर जाएंगे। वहां कार्यालय का घेराव होगा।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा, केंद्र में बैठी मोदी सरकार सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है। हम डरने वाले नहीं हैं।

दुबे ने कहा, कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर केंद्र की सरकार द्वारा की जा रही नफरत और डर की राजनीति को जनता तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस, केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाएगी।