रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जशपुर सहित दुर्ग तथा रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज भेंट-मुलाकात अभियान के निर्धारित कार्यक्रम तहत सुबह जिला मुख्यालय जशपुर में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

मुख्यमंत्री इसके बाद जशपुर में ही विकास कार्यों एवं देवगुड़ियों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे। वे इस दौरान जशपुर में गोठान का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय का निरीक्षण और फूड टेस्टिंग लैब एवं प्रोसेसिंग सेंटर का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल दोपहर तक जशपुर के पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपने गृहग्राम पाटन पहुंचेंगे। वे शाम तक ग्राम सिकोला पहुंचेंगे और वहां हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ तथा मातृछाया वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे। सीएम पाटन से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर रायपुर जिले के धरसीवां तहसील अंतर्गत ग्राम निमोरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां निमोरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों एवं उच्च स्तरीय जलागारों का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् निमोरा से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर