कांग्रेस ने बनाया विधानसभावार पदयात्रा प्रभारी

रायपुर। (Congress will surround Raj Bhavan on August 5, preparing for a big demonstration in Chhattisgarh on inflation and unemployment) महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस 5 अगस्त को राजभवन का घेराव करेगी। नेताओं-कार्यकर्ता को प्रदेश भर के ब्लॉक-जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने को कहा गया है। प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो सकते हैं।

(Congress will surround Raj Bhavan on August 5, preparing for a big demonstration in Chhattisgarh on inflation and unemployment) प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, पांच अगस्त को सुबह 11 बजे से रायपुर के आम्बेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। वहां एक सभा को संबोधित करने के बाद संगठन के लोग राजभवन का घेराव करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले हैं।

(Congress will surround Raj Bhavan on August 5, preparing for a big demonstration in Chhattisgarh on inflation and unemployment) राजभवन घेराव में सभी विधायक, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता भाग लेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद उस दिन दिल्ली में संसद से राष्ट्रपति भवन तक चलो राष्ट्रपति भवन मार्च करके महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे। दिल्ली में कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री आवास घेराव करेगी, जिसमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गण एवं वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।