राजस्थान। पूरे देश में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है। तो वहीं अब राजस्थान के स्कूलों के एक करोड़ विद्यार्थी शुक्रवार को एक साथ देशभक्ति गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 12 अगस्त सुबह 10.15 बजे एक साथ राष्ट्रभक्ति गीत गाएंगे। राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा।

पवन कुमार गोयल ने कहा कि अमृत महोत्सव अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आने की संभावना है। इनके अलावा, जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबंधित जिला प्रभारी मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि देशभक्ति गीत कार्यक्रम में लगभग एक करोड़ स्कूली छात्रों का भाग लेने का प्रस्ताव है, जिससे विश्व रिकॉर्ड बनने की संभावना है। गोयल ने बताया कि जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होने वाले हैं, वहां जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर