India-New Zealand Team Will Reach Raipur On 19th- रायपुर में 21 को खेला जाएगा मैच
file photo

टीआरपी डेस्क
रविवार 25 सितंबर से खिलाड़ियों का आना शुरू हो जाएगा। रायपुर के मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में क्रिकेटर्स के लिए रहने का बंदोबस्त किया गया है। क्रिकेटर्स की डाइट के मुताबिक यहां वेज और नॉनवेज पकवानों को तैयार किया जाएगा। यहां खिलाड़ी जिम और गोल्फ कोर्स का मजा भी उठाएंगे। बताते हैं कि 25 सितंबर को श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सीनियर क्रिकेटर रायपुर पहुंचेंगे। इनमें तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या,ब्रेट ली जैसे दिग्गज क्रिकेटर हैं। रायपुर में 27 सितंबर को श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच दोपहर 3.30 बजे होगा। इसी दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच शाम 7.30 बजे होगा। इसके बाद पहला सेमीफाइनल मैच 28 सितंबर को शाम 7.30 बजे, दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर को 7.30 बजे होगा। इसके बाद 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

रायपुर से स्टेडियम तक इस समय पर मिलेगी बसें

एनआरडीए बीआरटीएस की बसें चलाएगा। बसें जिन जिन तारीखों को क्रिकेट मैच होगा उन्ही दिनों के लिए ऐसी बसें संचालित की जाएंगी। रेलवे स्टेशन से शुरू होकर डीकेएस भवन-तेलीबांधा होते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक बसें चलेंगी। वापस शहर आने के लिए दर्शकों को तय शुल्क देकर बस की टिकट लेनी होगी। 27 सितम्बर को होने वाले दोनों मैचों के लिए अलग-अलग बसें चलेगी। दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाले मैच के लिए रेलवे स्टेशन से बसें दोपहर 1. 50 मिनट से 2.10 बजे तक हर दस मिनट में चलेगी। 27 सितंबर को ही शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले दूसरे मैच के लिए रेलवे स्टेशन से बसें शाम 5.30 बजे से 6.10 मिनट तक हर 10 मिनट में रवाना होगी। 28 सितम्बर, 29 सितम्बर और 1 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले मैचों के लिए रेलवे स्टेशन से बसें शाम 5.25 मिनट से लेकर 6.10 तक हर 5 मिनट के अंतराल पर रवाना होगी। स्टेडियम से रायपुर शहर के लिए अंतिम बीआरटीएस बस रात 11.30 बजे निकलेगी।