सब इंजीनियर

बीजापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक सब इंजीनियर को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी की जगदलपुर टीम ने की, जहां पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसे ठेके में प्राप्त कार्यों के बिल का भुगतान करने के एवज में नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला-बीजापुर में पदस्थ सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव द्वारा 1,30,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

किस्तों में रिश्वत की रकम देने पर बनी सहमति

प्रार्थी और आरोपी के मध्य किस्तों में 1 लाख 30,000 रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत की पुष्टि होने पर आज प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50,000 रूपये लेते मुकेश कुमार साव, सब इंजीनियर, नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला-बीजापुर को उसके कार्यालय मे रंगे हाथ पकड़ा गया है।

एसीबी द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा-7(क), 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर