SAFED BHALU

जीपीएम। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में काफी लंबे समय बाद लोगों को सफ़ेद भालू नजर आया। आज सुबह माड़ाकोड़ इलाके में जब लोग किसानी के लिए अपने खेत जा रहे थे, तभी उन्हें दो भालू एक साथ घूमते हुए नजर आये, इनमे एक भालू सफेद रंग का था। ये नजारा देखते ही एक ग्रामीण ने उसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

भालू के HUB के नाम से जाना जाता है इलाका

पहले बिलासपुर जिले का हिस्सा रहे पेंड्रा इलाके को भालुओं के HUB के रूप में जाना जाता है। यहां भालुओं की बहुतायत है और इन्हीं भालुओं के बीच सफ़ेद भालू पहली बार 1995 में मिला था। उस दौरान सफ़ेद भालू को पकड़ कर इंदिरा उद्यान पेंड्रा के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था, लेकिन दुर्लभ प्रजाति का होने के कारण उसे तब मध्यप्रदेश शासन ने भोपाल के चिड़ियाघर भिजवा दिया। जहां वह कई वर्षों तक रहा। पूर्व में भी इस इलाके में सफ़ेद भालू लोगों को नजर आया था। मगर काफी अंतराल के बाद इस बार भी ऐसे ही भालू पर लोगों की नजर पड़ी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर