Ed Special Court's decision - सूर्यकांत, लक्ष्मीकांत, सुनील और IAS समीर को 1 दिन की जुडिशियल कस्टडी
Ed Special Court's decision - सूर्यकांत, लक्ष्मीकांत, सुनील और IAS समीर को 1 दिन की जुडिशियल कस्टडी

विशेष संवादाता, रायपुर

ED की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में फंसे कोयला, ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के अलावा IAS अधिकारी को एक दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में चरों को भेजने का फैसला सुनाया है। सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और आईएएस समीर बिश्नोई को जुडिशियल कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। चारों आरोपियों को रायपुर सेन्ट्रल जेल में भेजा जायेगा।

सूत्रों के मुताबिक ईडी चरों की ट्रांजिट रिमांड छाती थी पर आरोपियों के वकीलों ने कहा ED को पर्याप्त समय दिया गया है पूछताछ का और उनके पक्षकारों के पास बताने को कुछ भी नहीं है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद स्पेशल कोर्ट मजिस्ट्रेट श्री राजपूत ने सभी को एक दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने और कल अपना फैसला सुनाने का निर्णय दिया है। ईडी और स्थानीय पुलिस कोर्ट से सभी आरोपियों को मेडिकल चेकअप के बाद जेल दाखिल करेगी।