बिचौलिया गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के ग्रामीण बैंक की शाखाओं में खुद को सीएसआईडीसी और रेलवे का कर्मचारी बताकर 7 लोगों ने एक करोड़ 60 लाख रुपये के लोन निकलवा लिया था। यह मामला तब उजागर हुआ जब लोन लेने वाले गायब हो गए। कर्ज दिलाने में बिचौलिए का काम करने वाले एक आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

व्यापार विहार, बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे ने पिछले दिनों तारबाहर पुलिस में एक शिकायत की और बताया कि 7 लोगों ने बैंक की विभिन्न शाखाओं से कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपये का लोन निकलवा लिया है।

फर्जी निकले नाम पते

लोन लेने वालों ने खुद को सीएसआईडीसी और रेलवे का कर्मचारी होना बताया था, जो गलत पाया गया। उनके बताए गए पते भी फर्जी निकले। शुरुआत में कुछ किश्त जमा करने के बाद उन्होंने भुगतान बंद कर दिया। इन्हें लोन दिलाने के लिए दस्तावेज लेकर जरहाभाठा का आरिफ खान नामक शख्स बैंकों में जाता था। पुलिस ने उसे जरहाभाठा निवास से गिरफ्तार कर लिया। उम्मीद की जा रही है कि उससे पूछताछ में लोन लेने वालों के अलावा दूसरे मामलों का भी खुलासा हो सकेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर