चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने की करोड़ों रुपए जब्त  
नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी सरनीतिक पार्टियों में  सक्रियता बढ़ गई है और प्रचार अभियान तेज कर दी गई है। जनता को प्रलोभन देकर उनकी कीमती वोटों को हासिल करने का दौर भी शुरू हो चुका है। कई नेताओं द्वारा जनता  को लुभाने के लिए नोटों का सहारा लिया जा रहा और वाहनों में नोटों को भर कर लाया जा रहा है जिससे कीमती वोटों को खरीदा जा सके। ऐसे लोगों पर चुनाव आयोग द्वारा   कड़ी करवाई भी कर रही है। इस दौरान रिकॉर्ड धनराशि की बरामदगी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई जबकि हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर