भेंट-मुलाकात

रायपुर। भेंट-मुलाकात के लिए जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम सिवनी हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवागढ़ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह व ग्राम पंचायत सेमरा की सरपंच श्रीमती गायत्री साहू ने शाल, श्रीफल भेंट-कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया।

मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धान कटाई की शुरुआत हो चुकी है। इस साल बारिश अच्छी हुई है जिससे फसल भी अच्छी आयी है । धान खरीदी की शुरुआत भी एक नवंबर से हो चुकी है।

सीएम ने की अनेक घोषणाएं

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम सेमरा, ब्लॉक नवागढ़ में की गई घोषणाओं पर एक नजर डालिये :

  1. ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण करवाया जायेगा।
  2. ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
  3. शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जायेगा।
  4. नवागढ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा। 
  5. नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी।
  6. ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण करवाया जायेगा।
  7. ग्राम औरी में सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।
  8. ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।
  9. शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा।
  10. ग्राम उदय भाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा।
  11. नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर