CM Bhupesh's question on Smriti Irani - CM बोले पहले यूपी से तुलना करें, ट्रेनें क्यों बंद बताएं ?
file photo

विशेष संवादाता, रायपुर

सीएम भूपेश बघेल जांजगीर चांपा जिले के लिए हुए रवाना विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि ट्रेन जो लगातार बंद हो रही है उसको चालू करवाएं स्मृति ईरानी। स्मृति ईरानी को बताना चाहिए आखिर ट्रेन क्यों बंद है। क्या महिलाएं यात्रा नहीं करती। सबसे ज्यादा सफर महिलाएं करती है और अगर आज रायपुर आई है तो इस पर सुधार होगा। अगर तुलना करना है तो यूपी से कर ले। वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार हो रहा है और यहां पर महिला अपराध के मामले में एफआईआर और कार्यवाही हुई है। बता दें स्मृति आज सुबह जब रायपुर पहुंची तो मिडिया से बचकर निकल गई।

अनिल टुटेजा द्वारा पत्र लिखे जाने पर सीएम ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री के सत्ता में थे उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की सबसे बड़ा सवाल यही है। 2015 का मामला है उसके खिलाफ क्या कार्यवाही बता दो 8 महीने का कार्यकाल का क्यों जांच के दायरे होना चाहिए। 2004-5 से क्यों नहीं होना चाहिए। जब ईडी फाइल खोलती है तो कब कितना पैसा था सब पता चल जाता है। Ed को क्यों नहीं पूछना चाहिए 2011 का मामला। सवाल इस बात है की आखिर ईडी क्यों नही पूछ रही है। आखिर किस को बचा रहे हैं? धान खरीदी पर अवैध परिवहन पर सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से धान खपाने की कोशिश की जा रही हूं उस पर कार्यवाही होगी। जिला प्रशासन पुलिस और नाकेबंदी भी की गई, कोचियों की धान खरीदी नहीं होनी चाहिए।