0 मालवीय, एमजी रोड, पुरानी बस्ती और कटोरा तालाब रोड से हटाए जाएंगे ठेले

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने राजधानी में यातायात की समस्या को दूर करने के संबंध में विभिन्न विभागो के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अव्यवस्थित यातायात की समस्या को दूर करने पुलिस विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों को समन्वय बनाकर काम करने कहा।

इस बैठक में रायपुरा चौक, संतोषी नगर चौक एवं पचपेड़ी नाका चौक के सर्विस रोड के विद्युत खंभों को हटाकर चौड़ीकरण एवं ब्रिज के नीचे फुटपाथ को हटाने एवं अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया। एलआईसी ऑफिस के सामने पंडरी सिटी सेंटर मॉल कार्नर से एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे पंडरी चौक तक नया मार्ग का निर्माण करने की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की गई।

कलेक्टर ने दुकान के बाहर पाटा लगाकर समान लगाने, ठेला खोमचा लगाकर यातायात बाधित करने जैसे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, आयुक्त नगर पालिका निगम एवं एमडी स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर मयंक चतुर्वेदी, अधीक्षण अभियंता सीएसईबी मनोज वर्मा, लोक निर्माण विभाग के सभी संभागों के कार्यपालन अभियंता, रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी, पुलिस यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

महीने भर में व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

रायपुरा संतोषी नगर एवं पचपेड़ी नाका ब्रिज के सर्विस रोड में स्थित विद्युत खंभों अंडरग्राउंड कर सर्विस रोड का चौड़ीकरण करना, अतिक्रमण वाले स्थान मालवीय रोड, बैजनाथ पारा, एमजी रोड, कटोरा तालाब, पुरानी बस्ती, पीली बिल्डिंग मार्ग एवं अवंती बाई चौक के किनारे लगने वाले ठेला खोमचा पर नगर निगम उड़नदस्ता एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण कार्यवाही। शहर के भीतर स्थान चिन्हांकन कर ऑटो स्टॉपेज की व्यवस्था करना।

इसी तरह गोंदवारा चौक रिंग रोड नंबर 2, एम एम आई चौक कमल विहार, अम्लीडीह चौक केनाल रोड एवं केके रोड नहर पारा चौक पर ऑटोमेटिक विद्युत सिग्नल लगाना। शहर के मालवीय रोड सदर बाजार रोड एमजी रोड केलकर पाड़ा रोड शास्त्री चौक से आजाद चौक तक तेलीबांधा थाना तिराहा से आनंद नगर चौक तक रोड एज मार्किंग कराना, अवंती बाई चौक से अनुपम नगर चौक तक एवं अनुपम नगर चौक से बीटीआई ग्राउंड की ओर 50-50 मीटर तक मार्ग विभाजन का निर्माण करना। बैठक के दौरान कलेक्टर भूरे ने 1 माह के भीतर ये सभी कार्य कर लेने का टाइम लिमिट दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर