हार्दिक पंड्या होंगे भारत के नए कप्तान! टीम इंडिया में मची खलबली

खेल डेस्क। भारत का टी20 वर्ल्ड कप में जीत का सपना सेमीफाइनल में टूट गया था। इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाने की मांग उठने लगी है। 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पांड्या को कप्तान बनाने की मांग किसी और ने नहीं, बल्कि भारतीय चयन समिति के पूर्व चेयरमैन के श्रीकांत ने की।

उनका कहना है कि पांड्या को अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाना चाहिए और इसके साथ ही न्यूजीलैंड में सीमित ओवर सीरीज से भारत को टीम बनाने की जरूरत है।

पिछले 6 वर्ल्ड कप में भारत 5 बार नॉकआउट से बाहर हुआ है। श्रीकांत ने कहा कि यदि मैं चयन समिति को चेयरमैन होता तो मैं कहना चाहूंगा कि पांड्या को 2024 वर्ल्ड कप में कप्तान होना चाहिए।

श्रीकांत ने आगे यह भी कहा कि आपको आज से ही वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप जो कुछ भी करना चाहते हैं, फिर चाहे वो किसी तरह के प्रयोग हो या फिर कुछ और, उसे सालभर के अंदर ही कर लें और 2023 तक टीम तैयार कर लें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर