नई दिल्ली/जाकर्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारतीय मूल के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच ये पहली मुलाकात है। बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन का विषय खाद्य सुरक्षा है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सत्र में भाग लिया। सत्र में अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोविड के बाद एक नई विश्व व्यवस्था बनाने की ज़िम्मेदारी हमारे ऊपर है। इस वक़्त की ज़रूरत है कि हम एक साथ मिल कर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ठोस संकल्प दिखाएं।

खाद्य आपूर्ति के मामले पर भारत का पक्ष रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत में, स्थायी खाद्य सुरक्षा के लिए, हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। बाजरा जैसे मोटे, पौष्टिक और पारंपरिक अनाजों को फिर से लोकप्रिय बना रहे हैं. मोटे अनाज वैश्विक कुपोषण और भूख को हालात को भी दूर कर सकता है, हम सभी को अगले साल अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए।