भानुप्रतापपुर उपचुनावः सावित्री मांडवी और ब्रम्हानंद नेताम के बीच होगा मुकाबला, जाने क्या कहता है समीकरण

रायपुर। कांग्रेस हाई कमान ने भानुप्रतापुर उपचुनाव के लिए सावित्री मांडवी के नाम पर बतौर प्रत्याशी मुहर लगा दी है। बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापुर के विधायक मनोज मांडवी के असमय मृत्यु उपरांत उपचुनाव की स्थिति बनी जिसमें बीजेपी ने आपनी तरफ से पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम को चुनावी मैदान में उतारा है।

प्रदेश निर्माण के बाद से भानुप्रतापुर विधानसभा में चुनाव में लगातार बीजेपी और कांग्रेस ही मुख्य पार्टियां रही हैं। इसमें हमेशा ही आदिवासी नेतृत्व की चर्चा होती आई है।

2003 के चुनाव में देवलाल दुग्गा (बीजेपी) 621 वोटों से जीते, इस चुनाव में मनोज मंडावी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में थे। वहीं 2008 में ब्रह्मानंद नेता (बीजेपी) की तरफ से 15479 वोटों से जीते। कांग्रेस के मनोज मंडावी को पुनः इस चुनाव में हार मिली। 2013 में मनोज मंडावी फिर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़े और 14896 वोटों से जीत हासिल की जिसमें बीजेपी से सतीश लाटिया को हार का सामना करना पड़ा था। 2018 में एक बार फिर मनोज मंडावी ने बतौर कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी 26693 वोटों से जीते हासिल की थी जिसमें बीजेपी के देवलाल दुग्गा को हार का सामना करना पड़ा था।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतदाताओं की जानकारी

भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 1,95,678 हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 95,186 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,00,491 हैं। वहीं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 01 हैं।

भानुप्रतापपुर में लगातार कम हो रहा मतदान का प्रतिशत


साल 2013 में हुआ था 79.26 फीसदी मतदान
साल 2018 में हुआ 77.25 फीसदी मतदान
साल 2019 लोकसभा में इस विधानसभा में हुआ 71.09 फीसदी मतदान

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर