Foot March In Response To Maharally -अब बीजेपी ने भी किया महारैली के जवाब में पैदल मार्च का प्लान
Foot March In Response To Maharally -अब बीजेपी ने भी किया महारैली के जवाब में पैदल मार्च का प्लान

विशेष संवादाता, रायपुर

कांग्रेस उपचुनाव में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसी तरह की योनजा लेकर भाजपा के दिग्गज भी आज भानुप्रतापपुर में डेरा जमाये हैं। क्योंकि एक तरह से यह 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मुकाबला होगा।

भेंट-मुलाकात

यही वजह है कि खैरागढ़ उपचुनाव की तर्ज पर भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भी नए जिले के ऐलान का सरकार मास्टरस्ट्रोक खेल सकती है। सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंत्री-विधायक उनकी नामांकन रैली में हिस्सा लेंगे।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए आज गुरुवार से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के बड़े नेता जुटेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी और भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के नामांकन के साथ ही चुनावी रण शुरू हो जाएगा।

ऐसे में भानुप्रतापपुर से लेकर अंतागढ़ तक लोगों में यह चर्चा है कि क्या सीएम नए जिले का ऐलान कर सकते हैं। सबसे ज्यादा उम्मीद अंतागढ़ के लोगों में है, क्योंकि उनका दावा पुराना है।