नई दिल्ली/रायपुर। Bank Strike: अगर आपका बैंक (Bank) से जुड़ा कोई काम है तो आज ही निपटा लीजिए। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 19 नवंबर को बैंक हड़ताल (bank strike) का ऐलान किया है। हड़ताल के चलते देशभर में बैंक सेवाएं (Bank services) प्रभावित रहेंगी।

शनिवार के दिन हड़ताल और उसके अगले दिन रविवार होने की वजह से आने वाले दो दिनों में बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। शादी-विवाह के सीजन में बैंक बंद रहने से आम लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

यहां तक की एटीएम सेवा भी बाधित हो सकती है। ऐसे में आप आज ही दिन बैंक का काम निपटा लीजिए। बकायदा बैंक ने भी कहा है कि हड़ताल की स्थिति में बैंक शाखाओं और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।

नवंबर में बैंक की छुट्टियां

19 नवंबर : हड़ताल के कारण बैंक बंद।

20 नवंबर : रविवार का अवकाश।

23 नवंबर : सेंग कुत्सनेम के चलते शिलांग में बैंक बंद, बाकि जगह कामकाज होगा।

26 नवंबर : चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद।

27 नवंबर : रविवार का अवकाश।