FIFA World Cup 2022: फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है जो फीफा वर्ल्ड कप की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फीफा वर्ल्ड कप के 22वें सीजन का आगाज 20 नवंबर से होने जा रहा है। फीफा वर्ल्ड कप पहली बार गल्फ देशों में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच ही होना है।

जानकरी के अनुसरा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 29 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 64 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें एशिया से छह टीमें है। लेकिन इसमें भारत का नाम शामिल नहीं है। फुटबॉल फैंस लाइव टीवी चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुफ्त उठा सकते है। मैच के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है। बता दे की फीफा वर्ल्ड कप में इस बार स्पेन और फ्रांस जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं हालांकि इतिहास की बात की जाए तो इसमें ब्राजील का दबदबा नजर आता हैं।

फीफा वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी लगभग 3578 करोड़ रुपए रखी गई है। चैंपियन टीम को लगभग 342 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप पिछले दिनों खत्म हुआ। इसकी कुल प्राइज मनी 45 करोड़ थी। यानी क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी में 80 गुना का अंतर है। फीफा वोर्ल कर में विजेता टीम को इतने करोड़ रूपए दिए जायेंगे।

फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत

सबसे पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 1930 में किया गया था और इसके बाद ये हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है। अब तक आयोजित किए गए 19 विश्व कप टूर्नामेंट को आठ विभिन्न राष्ट्रीय टीमों द्वारा जीता गया है। ब्राजील सबसे अधिक पांच बार जीता है तथा ब्राजीलियन टीम हर टूर्नामेंट में खेलने वाली एकमात्र टीम है | इसके बाद चार खिताब के साथ, इटली तथा जर्मनी, दो खिताब के साथ अर्जेंटीना और ​उरुग्वे और इंग्लैंड, फ्रांस और एक बार स्पेन विजेता रहा ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर