nam vapsi

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। सभी ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देकर और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपना नामांकन वापस लिया। आदिवासी समाज के बलराम तेता, रेवती रमन गोटा, नागेश कुमार माहला, परमेश टेकाम, देव प्रशाद जुर्री, दुर्योधन दर्रो ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को समर्थन देते हुए नामांकन वापस लिया है।

आदिवासी समाज के अब 10 प्रत्याशी मैदान में

वैसे तो यह विधानसभा क्षेत्र आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है मगर सर्व आदिवासी समाज द्वारा अपना दमखम दिखाने के लिए अपने प्रत्याशी खड़े करने के लिए विचार किया जा रहा था। यही वजह है कि प्रमुख दलों को छोड़कर इस चुनाव में आदिवासी समाज के सबसे अधिक 33 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया था, जिसमें 17 फार्म निरस्त हो गए थे। ऐसे में उनके 16 प्रत्याशी शेष थे, अब 6 लोगों ने नाम वापस ले लिया है, जिससे आदिवासी समाज के 10 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर