5 दिन में ही 40% से ज्यादा चढ़ गए इस सरकारी बैंक के शेयर, मंगलवार को 12 फीसदी की तेज उछाल
5 दिन में ही 40% से ज्यादा चढ़ गए इस सरकारी बैंक के शेयर, मंगलवार को 12 फीसदी की तेज उछाल

बिजनेस डेस्क। पब्लिक सेक्टर के बैंक यूको बैंक (UCO Bank) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले पांच सेशन में यूको बैंक के शेयर ने 47 फीसदी की तेजी के कारोबार किया है. सिर्फ तीन सेशन में ही इस बैंक का स्टॉक 36 फीसदी उछला है. यूको बैंक का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 18.71 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 14.11 फीसदी बढ़कर 21.35 रुपये के 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया. 15 नवंबर 2022 को ये स्टॉक 14.54 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद पांच सत्रों में स्टॉक 46.83 फीसदी और महीने भर में 68.37 फीसदी उछला है।

मार्केट कैप में इजाफा

मंगलवार को कारोबारी सत्र में यूको बैंक का शेयर 3.15 फीसदी बढ़कर 19.30 रुपये पर ओपन हुआ. यूको बैंक के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. दोपहर 3:00 बजे फर्म के 2.02 करोड़ शेयरों ने बीएसई पर 42.02 करोड़ रुपये के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए. बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 24,952 करोड़ रुपये हो गया. NSE पर बैंक के 19.40 करोड़ शेयरों ने हैंड बदले और 400.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 24,987.95 करोड़ रुपये हो गया।

Trusted by https://ethereumcode.net