gst

रायपुर। राज्यों को 17 हजार करोड़ का जीएसटी मुआवजा जारी, केंद्र ने अपने हिस्से से भेजा पूरे साल का सेसवित्त मंत्रालय ने गुरुवार 24 नवंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जीएसटी मुआवजे के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं

चालू वित्त वर्ष में अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1,15,662 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा दिया जा चुका है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार 24 नवंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जीएसटी मुआवजे के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह फंड चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही अप्रैल-जून 2022 के लिए जीएसटी मुआवजे के रूप में दिया गया है।

इस प्रकार चालू वित्त वर्ष में अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1,15,662 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा दिया जा चुका है। करीब पांच साल पहले 1 जुलाई 2017 को GST लागू किया गया था। उस समय केंद्र सरकार राज्यों को नए टैक्स सिस्टम में आने के चलते हुए नुकसान की पांच साल तक भरपाई के लिए सहमत हुई थी। इसके लिए सरकार ने रेवेन्यू का आकलन सालाना 14 फीसदी की ग्रोथ और 2015-16 के बेस के आधार पर तय किया था।

वित्त मंत्रालय ने जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरे वित्त वर्ष के सेस का भुगतान कर दिया है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि अक्टूबर 2022 तक 72147 करोड़ रुपये का सेस कलेक्ट हुआ था और शेष 43515 करोड़ रुपये का सेस केंद्र ने अपने रिसोर्स से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर