RANJER SUSPEND

कोरबा। कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत हुए ग्रीन इंडिया मिशन की आड़ में किये गए घोटाले में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने रेंजर मृत्युंजय शर्मा को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच में रेंजर मृत्युंजय शर्मा द्वारा पाली में ग्रीन इंडिया मिशन में 1 करोड़ 38 लाख रुपए का घोटाला करना पाया गया है।

बता दें कि रेंजर मृत्युजय शर्मा पूर्व में कटघोरा वनमंडल में उपनक्षेत्रपाल / परिक्षेत्र सहायक, चतरा परिक्षेत्र पाली के पद पर मार्च 2016 से मार्च 2018 तक पदस्थ थे। मृत्युजय शर्मा ग्रीन इंडिया मिशन परिक्षेत्रपाली के सहायक परिक्षेत्र में सचिव के हैसियत से ग्रीन इंडिया मिशन परिक्षेत्र पाली कटघोरा अंतर आवरण की गुणवत्ता में वृद्धि एवं पारिस्थितिकीय सेवाओं में सुधार के अंतर्गत बिगड़ रहे सहायक प्राकृतिक पद हेतु वन प्रबंधन समितियों कन्हैयापारा, बनवारीपारा, कोडार, करापानी एवं जमनीपानी का चयन कर उक्त वन प्रबंधन समितियों को आबंटित कक्षों में यह कार्य कराना था और तत्कालीन सचिव ग्रीन इंडिया मिशन परिक्षेत्र पाली रेंजर मृत्युंजय शर्मा के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराए जाने के साथ ही कार्य किए बगैर ही राशि आहरित किया गया। उस समय शर्मा पाली के डिप्टी रेंजर थे और वर्तमान में चैतमा के रेंजर हैं ।

जीवित नहीं मिले लगाए गए पौधे

जांच रिपोर्ट में पाया गया कि ग्रीन इंडिया वन प्रबंधन समिति में रोपण कार्य बताया गया है, किन्तु क्षेत्र में पौधे जीवित नहीं है। पौधों का जीवित प्रतिशत 10 प्रतिशत से भी कम है। प्लांटेशन जनरल एवं माप पुस्तिका तत्कालीन सचिव ग्रीन इंडिया मिशन मृत्युंजय शर्मा द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया, रोपण असफल है।

ग्रीन इंडिया मिशन परिक्षेत्र पाली, वनमंडल कटघोरा के 7 ग्रीन इंडिया मिशन वन प्रबंधन समितियों को आबंटित कक्ष क्रमांकों में कराए गए कार्य के लिए भारित राशि रुपए 4 करोड़ 51 लाख 40 हजार 54 रुपए में से राशि 1 करोड़ 38 लाख 14 हजार 503 रुपए अमान्य करने योग्य है। जांच समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने इस मामले में 1 करोड़ 38 लाख 14 हजार 503 रुपए रेंजर मृत्युंजय शर्मा से वसूल करने एवं उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर