फाइनेंशियल इयर 2023 में 7% से बढ़ेगी GDP, RBI से अधिक है सरकार का ग्रोथ अनुमान

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। आज केंद्रीय स्टैटिस्टिक्स मिनिस्ट्री ने सरकार का अनुमानित आंकड़ा पेश किया है। सरकार का अनुमान केंद्रीय बैंक RBI के अनुमान से अधिक है।

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी के 6.8 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। मंत्रालय की तरफ से जारी रिलीज के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी के 7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। अगर नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष में 19.5 फीसदी की तुलना में इस वर्ष 15.4 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं ग्रॉस वैल्यू एडेड ग्रोथ का अनुमान 6.7 फीसदी है जोकि पिछले वित्त वर्ष में 8.1 फीसदी था।

बता दें कि अगले माह वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश होना है। बजट पेश होने के पहले चालू वित्त वर्ष की जीडीपी ग्रोथ के पहला अनुमान आज जारी हुआ है। इस आंकड़े का महत्व बहुत है क्योंकि इसी के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के टैक्स रेवेन्यू और अन्य एस्टीमेट्स की गणना की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर