ऑटो एक्सपो 2023 का हुआ आगाज… Maruti Brezza के CNG मॉडल से उठा पर्दा

नई दिल्ली। Maruti Brezza CNG At Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने Brezza CNG को Auto Expo 2023 में रिवील कर दिया है। यह इस कंपनी की दूसरी CNG SUV है। बता दें कि इसकी पहली सीएनजी एसयूवी Grand Vitara थी।

ब्रेजा सीएनजी की कीमत को जल्द ही रिवील किया जाएगा। Brezza में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्टी फिटेड सीएनजी किट लगा है, जो हाल ही में लॉन्च Grand Vitara में भी देखने को मिलता है। इसके इंजन सीएनजी के साथ 88PS और 121.5Nm के साथ आता है। इसी के साथ यह 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। जानकारी मिल रही है कि यह कार लगभग 27 km/kg का माइलेज देगी जो Grand Vitara CNG भी देती है।

उम्मीद है कि Brezza VXI और ZXI वेरिएंट्स, जो इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एसी, 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, रियर पार्किंग कैमरा, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं, ये CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध होंगे। माना जा रहा है कि Maruti Brezza CNG अपने पेट्रोल वैरिएंट्स से करीब 1 लाख महंगी आएगी।

Maruti Brezza CNG

आपको बता दें कि सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख से लेकर 13.96 लाख रुपये तक है। इस कार को मिलकर Maruti के पास अब सेल के लिए 13 CNG कार्स हैं। इसमें Alto 800, Alto K10, S-Presso, Eeco, Wagon R, Celerio, Swift, Dzire, Baleno, Grand Vitara, XL6 और Ertiga शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर