Congress Question On Completion Of 9 Years Of BJP- कांग्रेस के प्रमोद तिवारी बोले मोदी सरकार के 9 साल केवल जुमलेबाजी
Congress Question On Completion Of 9 Years Of BJP- कांग्रेस के प्रमोद तिवारी बोले मोदी सरकार के 9 साल केवल जुमलेबाजी

विशेष संवादाता

रायपुर। भाजपा के 9 साल पुरे हो चुके है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा कल नए संसद भवन का उद्घाटन भी करने वाली है। भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ प्रेस वार्ता में मोदी सरकार को कटघरे में ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा एक तरफ राष्ट्रपति का शायद यही दोष है कि वे आदिवासी हैं। मोदीजी को अपने अलावा किसी दूसरे की फोटो पसंद नहीं है, इसलिए उद्घाटन में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को न्योता नहीं दिया गया है।

मोदी सरकार से 9 साल के 9 सवाल कांग्रेस नेता ने पूछा

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, 9 सालों के कामों को लेकर इनके पास कुछ बताने के लिए नहीं है। इस सरकार ने सबके साथ विश्वासघात किया है। मोदीजी के 9 सालों में सिर्फ जुमलेबाजी की गई है। 23 करोड़ लोग 9 सालों में गरीबी रेखा के नीचे आ गए, सिलेंडर और पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है, नोटबंदी से लोग परेशान है, रोजगार नहीं मिलने पर युवा परेशान है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता तिवारी ने पीएम मोदी की तुलना…तुगलक से करते हुए कहा कि, जिस तरह तुगलक ने राजधानी बदल दी थी। उसी तरह पीएम मोदी भी कर रहे हैं। क्योंकि पहले 2 हजार के नोट छापे, उसके बाद बंद कर दिए गए।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार से पूछे 9 सवाल

1) किसानों के लिए एमएसपी कानून लाया गया और फिर वापिस क्यों लिया…

2) गौतम अदानी को देने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा आम लोगों के पैसे को क्यों लगाया?

3) देश में महंगाई कब कम होगी और रोजगार लोगों तक कब पहुंचेगा

4) चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, इस पर फैसला कब होगा

5) समाज को डरा धमका कर चुनावी फायदा क्यों उठाया जाता है ?

6) महिला, दलित, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार कब बंद होगा

7) कोरोना वायरस के वक्त जिन 40 लाख लोगों ने जान गवाई, उनके परिवारों को मदद कब मिलेगी

8) विपक्षी नेताओं को बिना सबूत के निशाना क्यों बनाया जाता है

9) मनरेगा योजना लोगों तक कब पुहंचेगी