रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने EC से जांच की मांग की हैं। सीएम बघेल का कहना है कि उड़ीसा के राज्यपाल का विमान और हैलीकॉप्टर कौन बुक कर रहा है? इसकी जांच होनी चाहिए।
पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास दरअसल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और साहू समाज से आते हैं। वे वर्तमान में ओ्डिशा के राज्यपाल हैं। पर भाजपा ने उन्हें साहू समाज को रिझाने में लगा दिया है। राजभवन ने कार्यक्रम भी जारी किया है।
विनोद वर्मा का ट्वीट – संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कैसे करना है यह कोई भाजपा से सीखे. छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है। भाजपा को चुनाव का सिरा समझ में आ नहीं रहा है तो राज्यपाल को ही चुनाव प्रचार में लगा दिया।
राज्यपाल रघुलर प्रसाद बाक़ायदा घूम-घूमकर नागरिक अभिनंदन करवा रहे हैं। शहर-शहर जाकर बैठकें ले रहे हैं। बैठकों में चुनावी चर्चा भी हो रही है.निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत भी कर दी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प