राजनांदगांव । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोक रही है। इसी कड़ी में राजनांदगांव लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कुमरदा पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इस दौरान सीएम योगी ने राजनांदगांव लोकसभा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है।

उन्‍होंने कहा, कांग्रेस घोटाले का नाम है, आतंकवाद का नाम है। कांग्रेस ने नौजवान को उकसाने का काम किया है। कांग्रेस के समय गरीब भूखे मरते थे। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को पूरी लूटने का भरपूर प्रयास किया।

आगे उन्होंने कहा, मोदी सरकार फ्री में राशन दे रही है। 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिला। भूपेश सरकार 18 लाख आवास को रोक दिया। केंद्र ने पैसा दिया, लेकिन भूपेश ने नहीं लिया। 10 वर्षों में देश की सफलता अभिभूत करने वाली है। राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने वाले क्या कभी राम मंदिर बनाते। शराब कोयला, पीएससी, डीएमएफ घोटाला करके भूपेश ने छत्तीसगढ़ को बदनाम किया। 10 वर्षों में भारत सभी क्षेत्रों में उन्नति कर रहा है। ये नया भारत है, जहां घोटालेबाज नहीं चलेंगे।

भूपेश बघेल को प्रत्याशी बने जाने को लेकर योगी आदित्यनाथ बोले…

राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस प्रतिष्ठित सीट पर कांग्रेस ने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। जिन पर शराब घोटाले, कोयला घोटाले, PSC घोटाले, गोठान घोटाले और महादेव ऐप के घोटाले का आरोप हो FIR भी हो चुकी हो वे व्यक्ति पूरी ठसक के साथ चुनाव लड़ने का दुस्साहस कर रहा है। इसका मतलब वह मान कर चलता है कि हम कितना भी बड़ा अपराध करेंगे तो हमलोग समाज की आंखों में धूल झोंककर सत्ता हथिया लेंगे।”

बता दें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के ठीक तीन घंटे बाद दोपहर तीन बजे ग्राम मोहड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा की सभा होगी। दोनों दल इन सभाओं के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं। चुनाव प्रचार थमने के तीन दिन पहले हो रही इन सभाओं को दोनों दलों के लिए अंतिम बड़ी सभाएं मानी जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर