रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन में बड़े फेरबदल करते हुए 114 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इस नियुक्ति प्रक्रिया में पार्टी ने 9 उपाध्यक्षों के साथ-साथ कोषाध्यक्ष, महासचिव और मीडिया प्रभारी नियुक्त किए हैं।

इसके अलावा, रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए गए है। इन पदाधिकारियों में कई पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी ने संगठन में जगह दी है। जो लंबे समय से लगातार सक्रिय थे।