कवर्धा। लोहारीडीह में घटी घटना के मद्देनजर आज पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इस मामले के आरोपियों से जेल में मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर उनकी प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से भी मुलाकात हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिसे लेकर राजनीति से जुड़े लोग तरह-तरह की चर्चा में मशगूल रहे।

निर्दोष ग्रामीणों को रिहा करे सरकार

लोहारीडीह की घटना के बाद कवर्धा जेल में बंद 34 लोगों से मुलाकात करने के बाद सिंहदेव ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई हो, लेकिन जेल में जो निर्दोष लोग बंद हैं, उन्हें रिहा करना चाहिए।
सिंहदेव ने बताया कि शिव साहू और कचरू की एमपी में मौत हुई थी तो पांच लोग एमपी में शिव साहू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर रात भर वहां थे, उन्हें भी जेल में बिना कारण बंद कर दिया गया है, उन्हें जेल से रिहा करना चाहिए। मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक ममता चंद्राकर एवं पार्वती साहू महामंत्री साहू समाज उपस्थित रहे।

सर्किट हाउस में गृहमंत्री से मुलाकात

मंगलवार रात को सिंहदेव कवर्धा के सर्किट हाउस में रुके थे, उस वक्त उनसे मिलने कवर्धा के विधायक व गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे, पूर्व और वर्तमान उप मुख्यमंत्री के बीच बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। हालांकि इस दौरान सिंहदेव से मिलने पंडरिया के पूर्व विधायक व वर्तमान में तखतपुर के भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह भी मिलने पहुंचे थे। मगर विजय शर्मा का सिंहदेव से मिलना वाकई में चर्चा का विषय बनना ही था।