रायपुर। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा सुबह से ही प्रचार कार्य में जुट जाते हैं। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी नजर आते हैं। आकाश ने आज विपिन बिहारी सुर वार्ड एवं सिविल लाइन वार्ड में जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम किया। उन्होंने कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ आम लोगों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का पार्टी समर्थकों ने स्वागत किया फूल माला पहनाकर वार्ड की हर गलियों में घुमाया।

दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा के साथ पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और निगम सभापति प्रमोद दुबे भी प्रचार के दौरान मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रमोद दुबे इस चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे, और टिकट नहीं मिलने पर उनकी नाराजगी की बातें सामने आ रही थी। इस मौके पर आकाश शर्मा ने लोगों से कहा कि मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा और जिस तरह नशे का कारोबार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पनप रहा है, उसको जड़ से खत्म करने का कार्य करूंगा।

प्रचार प्रसार के दौरान कुछ रोचक नजारे भी देखने को मिले। विपिन बिहारी सुर वार्ड में वरिष्ठ नेता कुलदीप जुनेजा एवं वार्ड के वरिष्ठ जनों के साथ आकाश शर्मा ने कैरम खेला। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

जिला कांग्रेस कमेटी को रिचार्ज किया PCC चैयरमेन बैज ने…

उधर जिला कांग्रेस में दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने की। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनाव जीतने के लक्ष्य को लेकर भिड़ जाने को कहा। बैज ने प्रचार-प्रसार कार्य के बारे में जानकारी भी ली। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।