रायपुर/गरियाबंद। Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों एवं सुरक्षाबलों में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलवादियों को मार गिराया है। सोरनाम जंगल में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों का आमना सामना हुआ। फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन नक्सलियों को मार दिया है। बताया जा रहा है कि DRG और STF की टीम ने नक्सलियों को अभी अभी घेर रखा है। इस घेराबंदी में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 जवान शामिल हैं।

Naxalite encounter: सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
Naxalite encounter: हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये नक्सली बस्तर से भागकर आए थे। इसके बाद इस क्षेत्र में नेटवर्क बढ़ा रहे थे। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वरा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को अन्य नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।