रायपुर। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान हेतु सुगम यात्रा सुविधा देने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रायपुर मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर विशेष ट्रेन संचालित करने की मांग की है।

सांसद अग्रवाल ने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जाने के इच्छुक हैं, लेकिन सीमित रेल सुविधाओं के कारण यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि रायपुर या दुर्ग से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन चलाई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान का लाभ मिल सके।
उन्होंने रेल मंत्री से इस विषय को प्राथमिकता देने और शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा का भव्य आयोजन है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु भाग लेते हैं। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।