स्पोर्ट्स डेस्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल ने एक और शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए गिल ने 111 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला के नाम था।

ODI में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. शुभमन गिल (भारत)- 50 इनिंग्स
  2. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 51 इनिंग्स
  3. इमाम उल हक (पाकिस्तान) – 52 इनिंग्स

वनडे करियर का सातवां शतक

बता दें कि इस मैच से पहले गिल ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले मैच में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए और रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में 52 गेंदों पर 60 रन बनाए थे। अब गिल ने अहमदाबाद वनडे में शतक जड़ दिया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का सातवां शतक था।

अमला का रिकॉर्ड तोड़कर बने नंबर 1

गौरतलब है कि गिल ने 31 जनवरी 2019 को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और इस मैच से पहले उन्होंने 49 वनडे मैच में 2475 रन बनाए थे। वहीं, आज करियर के 50वें वनडे में गिल को 2500 रन पूरे करने के लिए 25 रनों की जरूरत थी और उन्होंने गस एटकिंसन द्वारा फेंके गए भारतीय पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने अपनी 51वीं वनडे पारी में 2500 रनों का आंकड़ा पार किया था।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभ संकेत

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल का धांसू फॉर्म में आना भारत के लिए अच्छी खबर है। आज वह पिच पर बल्लेबाजी करते वक्त काफी अच्छे टच में नजर आ रहे थे। अपनी पारी में गिल ने 14 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जमाए।