रायपुर। ईडी की कार्रवाई के विरोध में नाराज विपक्षी सदस्यों ने आज विधानसभा में जमकर नारेबाजी की। सरकार विरोधी नारे लगाकर सदन की कार्रवाई को ठप कर दिया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे और प्रश्नकाल को बाधित करने के कारण विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने सदन की कार्रवाई को 10 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

तय समयावधि बाद जब सदन की कार्रवाई दोबारा प्रारंभ की गई, तत्काल बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे और सदन की कार्रवाई मे व्यवधान डालने लगे। विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल प्रारंभ किया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते मंत्री द्वारा दिए जाने वाले जवाब सुनाई ही नहीं दे रहे थे।
0 गांधी प्रतिमा के सामने बैठे धरने पर
ईडी की कार्रवाई से नाराज विपक्षी दल के सदस्य सदन से निकलकर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। विधायक भजन गाते रहे और बीच-बीच में सरकार विरोधी नारेबाजी भी करते रहे।