रायपुर/दिल्ली। दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंगलवार को संसद भवन परिसर में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान शहरी विकास और ऊर्जा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय और तोखन साहू ने मनोहर लाल खट्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।