रायपुर/दिल्ली। दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंगलवार को संसद भवन परिसर में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे।

आज संसद भवन में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से मुलाकात की। बैठक में शहरी विकास और ऊर्जा से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 18, 2025
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू जी भी उपस्थित रहे।@mlkhattar… pic.twitter.com/g4dAMBZtWX
बैठक के दौरान शहरी विकास और ऊर्जा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय और तोखन साहू ने मनोहर लाल खट्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।