मुंबई। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana)अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी आतंकी (Tahawwur Rana) को अमेरिकी अथॉरिटी ने Los Angeles से गिरफ्तार किया है। तहव्वुर राणा हाल ही में अमेरिकी जेल से रिहा हुआ था लेकिन उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया। भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है और अब इस मामले में उसकी सुनवाई होगी।

तहव्वुर राणा अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली का सहयोगी रहा है और 26/11 मुंबई आतंकी हमले में उसकी प्रमुख भूमिका रही थी और भारत उसके बाद से ही उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। 59 साल का राणा मुंबई आतंकी हमले का प्रमुख आरोपी है, इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी। राणा लॉस एंजिलिस जेल में 14 साल की सजा काट रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह उसे रिहा किया गया था।

तहव्वुर ने एक याचिका लगाकर कहा था कि वो कोरोना पॉजिटिव है, इसके बाद उसे जेल से रिहा किया गया था। इसके बाद अमेरिकी एजेंसी ने उसे भारत द्वारा लगाए गए आरोपों में गिरफ्तार किया है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि राणा को 10 जून को वापस गिरफ्तार किया गया है। NIA से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि 11 सालों में यह अच्छा संकेत है। इसकी वजह से अब राणा के प्रत्यर्पण की सुनवाई हो सकेगी।

30 जून को होगी सुनवाई

असिस्टेंट एटॉर्नी जनरल जॉन लुलेजियान ने कोर्ट को बताया कि दोनों देशों के बीच 1997 में हुई प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत सरकार ने तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर हिरासन में रखने का अनुरोध किया था। भारत सरकार के अनुरोध के बाद राणा को 10 जून को वापस गिरफ्तार किया गया। लुलेजियान ने कोर्ट को बताया कि भारत को तहव्वुर की कई मामलों में तलाश है। इस मामले की केलिफोर्निया के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में 30 जून को सुनवाई होगी। तहव्वुर के एटॉर्नी को 22 जून तक याचिका दायर करने को कहा गया है जबकि Federal Government अपना रिस्पॉन्स 26 जून तक देगी।

तहव्वुर हुसैन राणा को 10 जून 2011 को दोषी ठहराया गया था। उसे डेनमार्क के अखबार पर हमले की साजिश रचने और लश्कर ए तैयबा की मदद करने के जुर्म में दोषी ठहराया गया था। राणा करीब पिछले 10 साल से अमेरिकी जेल में है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net