Breaking : KEM मेडिकल कॉलेज के 29 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, 27 को लग चुकी थीं Covid-19 से बचाव का टीका
Breaking : KEM मेडिकल कॉलेज के 29 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, 27 को लग चुकी थीं Covid-19 से बचाव का टीका

मुंबई। देश में कोरोना के रफ्तार धीमी होते ही देश में अनलॉक की प्रिक्रिया शुरू हो गई है। इसी के तहत बच्चों के पढाई के मद्देनजर स्कूल-कॉलेजों को फिर से शुरू कर दिया गया है और इसी बीच एक बार फिर कोरोना वायरस अपना असर दिखने लग गया है। दरअसल मुंबई के KEM मेडिकल कॉलेज में 29 विद्यार्थी के कोरोना पॉजिटिव होने की पृष्ठि हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिन छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है उनमे से 27 को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी थीं। इन 29 विद्यार्थियों में से 23 MBBS के सेकेंड ईयर के हैं और 6 MBBS के पहले साल में। 2 छात्रों को सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और बाकी छात्रों को क्वारंटीन किया गया है।

अगर महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों पर नजर डालें तो राज्य हर रोज सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज करने के लिहाज से अब भी दूसरे-तीसरे नंबर पर बना हुआ है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के नए मामले में वृद्धि देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पृष्ठि हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net