टीआरपी न्यूज/ रायपुर।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए कुल 3 लाख 81 हजार 329

उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नाम निर्देशन पत्रों की स्कूटनी आज कर ली जाएगी। उम्मीदवार नौ

जनवरी को दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

 

सरपंच के 11 हजार 592 पदों के लिए 55 हजार 980 नामांकन

नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि छह जनवरी तक वार्ड पंच के एक लाख 59 हजार 851 पदों के लिए तीन

लाख आठ हजार 770, सरपंच के 11 हजार 592 पदों के लिए 55 हजार 980, जनपद पंचायत सदस्य के दो

हजार 979 पदों के लिए 14 हजार 250 तथा जिला पंचायत सदस्य के 400 पदों के लिए दो हजार 329

उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

 

रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी इन केंद्रों में नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। उल्लेखनीय है कि

पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में एक लाख 60 हजार 725 वार्ड पंच, 11 हजार 664 सरपंच, दो

हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य और 400 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net