बिलासपुर में 3 और ओमिक्रॉन मरीज, अब तक 8 आठ केस, मरीज के स्वस्थ होने के बाद मिली जांच रिपोर्ट

रायपुर/बिलासपुर। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नए वैरिएंट की जांच के लिए भुवनेश्वर लैब भेजे गए बिलासपुर के तीन लोगों में ओमिक्राॅन की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग को इनकी रिपोर्ट जब मिली, तब तक तीनों स्वस्थ हो चुके थे। इन्हें मिलाकर प्रदेश में आठ लोगों ओमिक्रॉन का पता चला है, इन आठ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं।

बिलासपुर के तीन लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष मिश्रा ने बिलासपुर के तीन लोगों को ओमिक्रॉन होने की पुष्टि की है, मगर यह पता नहीं चल पाया कि संक्रमित होने वाले विदेश से वापस लौटे थे अथवा उन तक वायरस स्थानीय तौर किसी के संपर्क में आने की वजह से पहुंचा था।

बता दें कि सबसे पहला ओमिक्रॉन का मामला बिलासपुर जिले में ही सामने आया था, उस दौरान सउदी अरब से लौटे एक शिक्षक को संक्रमित पाया गया था। उसकी रिपोर्ट भी काफी देर से मिली थी।

इसके बाद कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित चार लोगों को रायपुर में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था। प्रदेश में कोरोना के जो लक्षण अभी सामने आ रहे हैं, वे ओमिक्रॉन के हैं। आला-अफसर और विशेषज्ञ इसे स्वीकार करते हैं।