टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के बालोद में एक किसान के घर से लाखों रुपए बरामद हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसके घर में छापा मार कर रकम जब्त कर ली है।

लाखों रुपए एक साथ मिलने के कारण सारा मामला अब इनकम टैक्स को सौंप दिया गया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि किसान के पास इतने रुपए कहां से आए। मामला डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि गिधाली गांव निवासी किसान नीतेश कुमार धनकर के घर में लाखों रुपए रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर उसके घर से 31.50 लाख रुपए बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि रुपए सूटकेस में रखे हुए थे। पुलिस ने किसान से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद मामले को इनकम टैक्स को सौंप दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…