हाथी को निकाल पाने में वन अमला नाकाम

कटघोरा (कोरबा)। कटघोरा वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया गांव के डूबान के दलदल में एक हाथी बीते 36 घंटे

से अधिक समय से फंसा हुआ है। हाथी को निकालने में अभी तक जो प्रयास वन अमला की ओर से किया

गया वह नाकाम साबित हुआ है। इस बीच हाथी थककर बेहोश हो गया है। इससे उसकी मौत हो जाने की

आशंका बढ़ गई है। वन अमला ने हाथी को होश में लाने के लिए डॉक्टरों की टीम बुला लिया है।

 

वन विभाग की टीम मौके पर हर तरह से हाथी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपरीत

परिस्थियों के बीच कामयाबी नहीं मिल रही है।

 

इस बीच थक हारकर हाथी बेहोश हो गया है। हाथी घायल अवस्था में पहुंच गया है। उसे बचाने डाक्टरों की

टीम को बुला लिया गया है। डॉक्टर हाथी को बेहोशी से बाहर लाने में जुट गए हैं। वन विभाग स्थानीय लोगों

की मदद भी ले रहा है। सभी मिलकर हाथी दल-दल से जल्द-जल्द बाहर लाने में जुटे हुए हैं।

 

जानकारी के मुताबकिक 12 वर्षीय हाथी अपने दल से बिछड़ गया और दल-दल में जाकर गिर गया था।

वहीं 5 दिन पहले सलाई पहाड़ से गिरने से एक हाथी की मौत हो गई थी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।