नेशनल डेस्क। एयर इंडिया की पहली नॉन स्टॉप सर्विस आज शनिवार 9 जनवरी 2021 से शुरू हो रही है। जिसके तहत एयर इंडिया की महिला पायलट्स नया इतिहास रचने जा रही है।

बता दें महिला पायलटों की यह टीम सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के बीच उड़ान भरकर सबसे लंबे एयर रूट का हिस्सा बनेंगी। ये टीम सबसे लंबे और सबसे मुश्किल उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरेगी। टीम सैन फ्रांसिस्को से अपना सफर शुरू करेगी जो 9 जनवरी को भारत के बेंगलुरू में खत्म होगा।

गौतलब है की 16 हजार के इस सफर पर निकलने वाली टीम को पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल लीड कर रही हैं। 2013 में बोइंग-777 विमान उड़ाया था और ये विमान उड़ाने वाली उस वक्त सबसे युवा महिला पायलट बनी थी। यही वजह है कि उन्हें इस बार यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

हालांकि पहले भी पायलट इतना लंबा सफर तय करते आए हैं। लेकिन यह पहला मौका है कि जब कोई महिला पायलट टीम इस सफर पर निकलने वाली है।

टीम में ये सभी महिला पायलट शामिल

कैप्टन जोया की टीम में महिला पायलट आकांझा सोनावने, शिवानी मन्हास, कैप्टन पापागारी जैसी अनुभवी महिला पायलट भी शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net