नई दिल्ली। भारत और चीन की सेना के बीच LAC क्रॉस करने को लेकर काफी समय से तनातनी देखने को मिल रही है। इस बीच भारतीय सेना के अधिकारिक बयान में बताया गया था कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 1 अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं अब सामने आ रही खबरों की मानें तो चीनी सेना के भी 5 जवानों की मौत की खबर आ रही है।

इस पूरे मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय सेना ने बॉर्डर क्रास किया है। साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय ने उल्टा भारत पर ही आरोप लगाते हुए यह कहा है कि भारत ने चीनी सीमा में घुसपैठ की और चीन सेना के जवानों पर हमला किया। इस बाबत चीन ने भारत से कहा है कि इस तरह के हालात में भारत एकतरफा कार्रवाई न करे।

चीनी सेना के 5 जवानों के मरने को लेकर चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के चीफ रिपोर्टर ने बताया कि LAC पर चीनी सेना के 5 जवान मारे गए हैं, जबकि 11 सैनिक घायल हुए हैं। इस मामले में भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि काफी वक्त से दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच मामले को ठंडा करने के लिए लंबे वक्त से बातचीत चल रही है। इस बीच सोमवार को गलवाना घाटी में रात के वक्त डि-एस्किलेशन की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।