attempted suicide
महादेवघाट से आया है जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की

रायपुर। जहां सावन के महीने में राजधानी रायपुर का धार्मिक हृदय स्थल कहा जाने वाला महादेवघाट आस्था का केंद्र बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर यहां पर बहने वाली खारुन नदी को लोगों ने सुइसाइड पॉइंट की तरह बना लिया है। ताजा मामला महादेवघाट से आया है जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। डीडीयू नगर थाना पुलिस का कहना है की आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली महिला का कहना है की वह पति से तलाक होने के बाद पिता के घर मे रहती है। मगर कई दिनों से पिता उससे झगड़ रहे हैं और अपशब्द बोल रहे हैं। जिस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया। आत्महत्या करने के लिए दो महिला दो बच्चों समेत एनीकट में कूद गए। हालांकि वहां पर खड़े स्थानीय गोताखोरों की नजर इन पर पड़ी और आनन-फानन चारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं एक अन्य युवक ने लक्ष्मण झूला से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे भी सुरक्षित बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार ब्राह्मण पारा निवासी शुभलक्ष्मी मिश्रा (52 वर्ष), अंकिता मिश्रा (31 वर्ष), इशांत मिश्रा (7 वर्ष) और हर्षिता मिश्रा (5 वर्ष) ने नदी में छलांग लगाई। इसके अलावा कबीर नगर निवासी कक्कू उर्फ राजा नशे में लक्ष्मण झूला से पानी में कूद गया। इसे भी गोताखोर की मदद से बचा लिया गया, आत्महत्या की कोशिश के कारण का पता नहीं चल सका है। सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम

डीडी नगर पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का प्रयास करने वाली शुभलक्ष्मी और अंकिता रिश्ते में मां-बेटी है. बेटी अंकिता मिश्रा का कुछ समय पहले अपने पति से तलाक हो चुका है. जिस कारण वो अपने दोनों बच्चों के साथ मां-बाप के घर पर रहती है, लेकिन पिता के अपशब्द कहने और प्रताड़ना से तंग आकर इन लोगों ने आत्महत्या करने का इरादा बनाया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.